दर्द सहन
करने की शक्ति न हो तो ना पढ़े.....
हम ने अभी
तक लड़का और लड़की के बिच प्यार मोहब्बत के रिश्ते के बारे में पढ़ा है लेकिन ये कौन
सा रिश्ता है.....
हमारे पास माँ है पिता है पैसा है.... यो कहे सब कुछ है लेकिन कुछ लोगों को ना देखने के लिए कोई होता ना ही पैसा पास होता है.... राज की हालत भी कुछ ऐसी ही थी.... जैसे तैसे उसने इंजीनियरिंग में एडमिशन तो ले लिया लेकिन सेकंड ईयर के लिए उसके पास पैसे न थे .... उसे कॉलेज से निकाला जा रहा था तभी किसी अनजाने ने उसका पैसा भर दिया और लेटर भी मिला जिसपर लिखा था कि मन लगा कर आप पढ़ाई करो अगली फ़ीस भी आपका जमा कर दिया जायेगा ... अगर आप अच्छे अंको से पास हो जायेंगे तो हमे खुसी होगी....।
राज ने
H.O.D से पूछा लेकिन उन्होंने कहा कोई बच्चा था अगली बार आयेगा तो मैं तुम्हे खबर कर
दूंगा...। दिन बीतते गए राज टॉपर बना....। अंतिम साल में वो लड़का राज को मिल गया लेकिन
उसने केवल प्रिया दीदी नाम बताया....। राज ने उससे दोस्ती कर ली तथा वादा लिया कि जब
भी मिले नाम बताये...। दिन बीतते गए राज का कैम्पस सिलेक्शन हो गया उसको एक अच्छी नौकरी
मिल गई। लगभग 4 साल बाद राज को उस बच्चे ने कॉल किया और कहां प्रिया दीदी का एक्सिडेंट
हो गया है और वो बीमार है...। राज सब काम काज छोड़ प्रिया से मिलने गया। प्रिया की
शादी 1 साल पहले हुई थी सब कुछ ठीक था .... लेकिन एक एक्सिडेंट में दोनों आँखे जख्मी
, पेट में भी हमेशा दर्द , और एक पैर काम नहीं कर रहा था। उसके पति ने डॉक्टर से दिखाया
तो उन्होंने 12 लाख का खर्च बताया। अब पति ने जेनरल दवा करा कर मरने के लिए छोड़ दिया
था घर में शादी के चर्चे भी हो रहे थे। और प्रिया को मरने के लिए एक खाट दे दी... प्रिया
के घर वालों ने कोशिश कि लेकिन पिता के पास पैसा नहीं और शादी शुदा भाई की बीबी ने
पैसा देने से मना कर दिया। राज जब घर पहुचा प्रिया को देखा तो रोना आ गया...।
घरवाले (सास)
- आ जाते है फ्री का नाश्ता करने अरे इतना ही प्यार है तो ले जाएं अपने घर..। कलमुही
मेरे बेटे को खाने आई थी ये तो मेरे अच्छे कर्मो का फल है कि मेरा बेटा बच गया नहीं
तो खा जाती.......।
राज ने देखा
प्रिया के जख्मी आँखो से आसूं निकल रहे है इसे देख राज का दिल रो उठा....। राज ने कहा
मैं प्रिया को लेकर जा रहा हूँ....।
सास- लेकर
जाओ लेकर जाओ.... कुलच्छनी को....दुबारा मत आना...ये दवा और ये रिपोर्ट भी ले जा
...। राज प्रिया को लेकर निकल गया।
सास- चलो
जान छूटी.... अब शादी की तैयारी करो....।राज ने प्रिया को हॉस्पिटल में भर्ती कराया
.... 12लाख रुपया चाहिए था और वो भी दो दिन के अंदर नहीं तो डॉक्टर .......।
राज ने दोस्तों
से उधार लिया जैसे तैसे उसने 10 लाख जमा किया.. । 2लाख अभी कम थे तभी पता चला बगल के
हॉस्पिटल में एक आमिर घराने के बेटे का किडनी शराब पिने से खराब हो गया था राज ने अपनी
एक किडनी 2लाख में बेच दी। राज जैसे ही निकलना चाहा तो डॉक्टर ने मना किया... तुम्हे
आज कहीं नहीं जाना है मेरे ऊपर केस हो जायेगा अगर तुम्हे कुछ हुवा तो....। राज ने उठते
हुवे कहां आज अंतिम दिन है आज नहीं गया तो किसी को मैं कभी नहीं देख सकता। राज के पास
अब पैसे नहीं थे कि वो ऑटो से उस हॉस्पिटल में जा सके .... उसने अपना 20000 का प्यारा
मोबाइल 3000 में बेच दिया...। जब वो ऑटो से उतकर सीढिया चढ़ा तो उसके पेट में दर्द
होने लगा.... खून भी बाहर आने लगा लेकिन वो इसकी परवाह किये बगैर पूरा पैसा जमा किया
और 2500 सौ रुपया तथा एड्रेस वहां काम करने वाली नर्स को दिया कि किसी वस्तु की जरूरत
हो तो घर आ कर कहे... मोबाइल उसका खो गया है और मैं बीमार....आप सिस्टर अच्छे से देखना
ये मेरी जिंदगी है...इन्हें कुछ नहीं होना चाहिए।
नर्स के आँखों
से आसु टपक पडे उन्होंने केवल हाँ में सर हिलाया। राज का दर्द बर्दास्त से बाहर था....वो
घर जाकर बेहोश हो गया...। इधर ईलाज हुवा तीन दिन बाद प्रिया देखने लगी। वो राज को देखना
चाही .... तो सच्चाई पता चला और एड्रेस मिला ।
डॉक्टर रोकते
रहे कि अभी आपको चलना मना है लेकिन वो राज से मिलने उसके घर गई। घर में अंधकार था....
कोई कराहते हुवे पानी मांग रहा था। राज की दसा देख प्रिया अपना दर्द भूल गई उसने राज
को गोद में उठाया और सड़क की तरफ भागी। अजीब नजारा था.... प्रिया के पैर और पेट खून
निकलना शुरू हो गए.....लेकिन दर्द का कोई शिकन तक ना था...चेहरे पर.... कुछ ही दूर
वो राज की तरफ देखते हुवे गोद में लिए सड़क पर दौड़ी होगी कि तभी एक ट्रक ने दोनों
को जोर का धक्का मारा....चारो तरफ से भीड़ जुट गया और ड्राईवर फरार हो गया....



0 Comments