नजरिया
एक
वह पुरानी कहावत है कि दूर के ढोल हमेशा सुहाने लगते हैं।
एक बार ऐसे ही कुछ हुआ अफ्रीका के एक गांव में एक किसान रहता था वह किसान अपनी जिंदगी से बड़ा खुश था संतुष्ट था वह दिन भर मेहनत मजदूरी करता और शाम को अपने बच्चों के साथ खेलता। वह अपनी पत्नी और अपने बच्चों के साथ बड़ा खुश था अपनी जिंदगी से बड़ा संतुष्ट था।
एक
बार क्या हुआ कि एक व्यापारिक गांव से गुजर रहा था तो व्यापारी किसान के घर पर रुका
और जब वह व्यापारी किसान के घर पर रुका तो उस व्यापारी ने किसान को एक आदमी के बारे
में बताया जिसने कुछ समय पहले कुछ हीरे ढूंढे थे। वह हीरे ढूंढने के बाद उस आदमी की
किस्मत एकदम चमक गई। वह रातों-रात देश का सबसे अमीर आदमी बन गया।
उस
व्यापारी ने किसान को हीरे की कीमत के बारे में बताया उस व्यापारी ने बताया कि अगर
तुम्हारे पास एक हीरा हो तो तुम इस पूरे गांव के सबसे अमीर आदमी बन जाओगे और अगर तुम्हारे
पास एक मुट्ठी हीरा हो तो तुम पूरे जिले के सबसे अमीर आदमी बन जाओगे। अब यह सारी बातें
बता कर व्यापारी अगले दिन वहां से चला गया।
लेकिन
यह सारी बातें किसान के दिमाग में घूमने लगी वह दिन-रात इन चीजों के बारे में सोचने
लगा उसे रात को नींद कम आने लगी। धीरे-धीरे उसका काम में मन कम लगने लगा और किसान सोचने
लगा कि अगर मुझे हीरा मिल गए तो मेरी जिंदगी बदल जाएगी अगर मुझे हीरे मिल गए तो मुझे
इतनी मेहनत नहीं करनी पड़ेगी।
मेरा
परिवार खुश हो जाएगा और हमें किसी चीज की कमी नहीं होगी उसके बाद अगले दिन किसान ने
अपने सारे खेत बेच दिया। अपना घर बेच दिया सब कुछ बेच दिया। और पैसे जमा करके हीरे
की खोज में निकल पड़ा। किसान पूरे साल भटकता रहा, पूरे अफ्रीका के चक्कर काटता रहा।
हीरो ढूंढता रहा लेकिन उसे हीरे कही नहीं मिले।
उसने
पूरा देश घूम लिया लेकिन उसे हीरे नहीं मिले अब जब किसान के सारे पैसे खत्म हो गए किसान
बड़ा निराश हो गया। किसान ने सोचा कि ना तो मेरे पास घर है ना तो मेरे पास खेत
है ना तो मेरे पास पैसा है वह इतना निराश हो गया वह इतना हताश हो गया कि उसने
जो है समुद्र में छलांग लगाकर अपनी जान दे दी।
लेकिन
कहानी पर खत्म नहीं होती है किसान ने जिस आदमी को खेत बेचे थे वह एक दिन अपने ऊठों
को पानी पिलाने पास की नहर में जा रहा जो कि उसके खेत के पास ही थी उसने एक चमकता हुआ
पत्थर देखा। उसने उस पत्थर को उठाया उसे वह अच्छा लगा तो अपने घर पर ले आया और सजावट
की जगह पर उसे रख दिया।
अब
क्या हुआ, कि 1 साल बीत गया और वह व्यापारी जो है, फिर से गांव से गुजर रहा था। उस
व्यापारी ने सोचा चलो किसान से मिल लेते हैं व्यापारी किसान के घर गया और जैसे ही किसान
के घर गया उसकी नजर सीधे उस पत्थर पर पड़ी तो वह बड़ा खुश हो गया व्यापारी ने उस आदमी
से पूछा कि क्या उस किसान ने क्या हीरा खोज लिया है किसान वापस लौट आया है।
उस
आदमी ने बताया कि किसान नहीं आया है किसान ने वह सारे खेत और यह घर मुझे बेच दिया था
और किसान यहां से चला गया वह नहीं आया। तो व्यापारी ने पूछा कि तुम्हें यह हीरा कहां
से मिला तो उस आदमी ने बताया कि यह हीरा नहीं है मेरे खेत में और भी ऐसे पत्थर पड़े
हुए है यह एक मामूली पत्थर है। लेकिन व्यापारी जानता था कि यह हीरा हैं।
उसने
कहा कि चलो ठीक है मुझे बताओ वह पत्थर कहा है अब दोनों जो है खेत की तरफ चल दिए। जब
उन्होंने पत्थर देखकर उनकी जांच कराई गई तो वह सच में हीरे ही थे। और बाद में पता चला
कि उन खेतों के नीचे मिलो तक हीरे दबे हुए हैं। तो वह किसान जो हीरे की खोज में पूरे
अफ्रीका घुमा वह किसान जो हीरे की खोज में उसने अपना खेत भी अपना घर भी बेच दिया। अपना
सब कुछ खो दिया वो उसके पैरों के नीचे ही थी।
यही
होता है जब हमारा नजरिया सही होता है तब हमें महसूस होता है कि हम हीरे से भरी हुई
जमीन के ऊपर चल रहे हैं मौके हमेशा हमारे पैरों के नीचे दबे होते हैं हमें बस उन्हें
तलाश करने की जरूरत होती है हमें उनके लिए कहीं और जाने की जरूरत नहीं होती हैं।
बस
उन्हें पहचानने की जरूरत है जिन लोगों को नौकरी की पहचान नहीं होती उन्हें अवसर का
खटखटाना शोर की तरह लगता है इसी तरीके से हीरा भी पहले पत्थर होता है उसे तराशने की
जरूरत होती है तब जाकर वह हीरा बनता है उसी तरीके से कई बार मौके भी परेशानियों की
तरह आते हैं।
वे
मौके की तरह दिखते नहीं है बस हमें उन्हें पहचानने की जरूरत होती हैं और मेरे भाई दूर
के ढोर हमेशा सुहाने लगते हैं हर किसी को सुहाने लगते हैं हर कोई यही सोचता है कि उसकी
किस्मत कितनी अच्छी है उसकी जिंदगी कितनी अच्छी है दूर से घास हमेशा हरी दिखाई देती
है तो आप भी उस हीरे को इधर-उधर तलाश करना बंद कीजिए।
अपने
अंदर झांक कर देखिए अपने आसपास देखिए और अपने पैरों के नीचे उस दबे वह हीरो को पहचानने
की कोशिश कीजिए। अगर आपका नजरिया एकदम सही हो, तो आपको एहसास होगा कि वह हीरे आपके
पैरों के नीचे ही दवे हुए है वो आपके पास ही हैं आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है अपने
अंदर झांक के देखिए अपने आसपास देखिए आपको वह मौका जरूर नजर आएगा जो आपकी पूरी जिंदगी
बदल दे।


0 Comments